Last Updated: Wednesday, June 5, 2013, 17:44
कुआलालंपुर : प्रशांत में अमेरिका के शीर्ष सैन्य कमांडर ने कहा है कि दक्षिणी चीन सागर में विवादग्रस्त इलाकों पर किसी भी देश ने यदि बलपूर्वक नियंत्रण करने की कोशिश की तो अमेरिका इस कदम का विरोध करेगा। एडमिरल सैमुअल लॉकलीअर कहते हैं कि समुद्र में संभावित तेल समृद्ध इलाकों पर विवाद को सुलझाने के लिए प्रतिद्वंद्वी दावेदारों को समझौतों की जरूरत पड़ सकती है।
लोकलीअर ने किसी देश का नाम तो नहीं लिया लेकिन इन विवादग्रस्त द्वीपों पर चीन के लगातार बढ़ते रोषपूर्ण दावों ने फिलीपीन्स, वियतनाम, मलेशिया और ब्रूनेई समेत कई देशों के साथ विवाद को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं।
मलेशिया की यात्रा के दौरान लोकलीअर ने संवाददाताओं को आज बताया कि वर्तमान स्थिति से किसी की भी छेड़छाड़ का अमेरिका विरोध करेगा। उन्होंने दक्षिणपूर्वी एशियाई देशों के उन प्रयासों का समर्थन किया, जिसके तहत चीन से लड़ाई रोकने के लिए कोई आचार संहिता बनाने की मांग की जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 5, 2013, 17:26