एस्टोनियाई महिला ने जीते 4.70 लाख डॉलर

एस्टोनियाई महिला ने जीते 4.70 लाख डॉलर


टैलीन : बारिश की वजह से एक कैसिनो में शरण लेने वाली एक बुजुर्ग एस्टोनियाई महिला की किस्मत उस वक्त चमक उठी, जब वह कैसिनो में 4,70,000 डॉलर का जैकपॉट जीत गई। एक स्थानीय मीडिया की रपट के अनुसार महिला अपने लिए फ्राइंग पैन खरीदने के लिए बाजार जा रही थी। जैकपॉट जीतने वाली 63 वर्षीय महिला ने पहचान गुप्त रखने की शर्त पर सोमवार को समाचार पत्र `मालेहट` को कहा कि यह उसकी जिन्दगी का सबसे खुशियों भरा दिन था।

समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार महिला ने बताया कि मैंने उस दिन कैसिनो में जाने की योजना नहीं बनाई थी। वह एस्टोनियोई कैसिनो व्यापार के अब तक के सबसे बड़े जैकपॉट की विजेता बनी हैं। महिला ने बताया कि मैं फ्राइंग पैन खरीदने के लिए शॉपिंग मॉल जा रही थी, लेकिन रास्ते में बारिश शुरू हो जाने की वजह मैं और मेरे पति कैसिनो में रूक गए। यह सब खेलने के एक घंटे के भीतर हो गया। समाचार पत्र के अनुसार महिला और उसके पति ने यह पैसा विश्व भ्रमण पर खर्च करने की योजना बनाई है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 26, 2012, 15:13

comments powered by Disqus