Last Updated: Monday, October 24, 2011, 07:42
संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बॉन की मून ने दशकों की तानाशाही के बाद लीबिया की आजादी की औपचारिक घोषणा को ऐतिहासिक मोड़ करार दिया है। बॉन ने अपने एक बयान में नेशनल ट्रांजीशनल काउंसिल (एनटीसी) के अंतरिम सरकार गठित करने और चुनाव कराने के कदमों के लिए संयुक्त राष्ट्र का पूरा समर्थन जताया।
उन्होंने कहा कि लीबियाई नेता मुअम्मर गद्दाफी के शासन के औपचारिक रूप से अंत की घोषणा ऐतिहासिक मोड़ है, जो दशकों की तानाशाही के बाद लोगों की ओर से आजादी हासिल करने को दर्शाती है।
बॉन ने कहा कि इस दिन से लीबियाई जनता का भविष्य पूरी तरह उसके अपने हाथों में होगा, एक ऐसा भविष्य जो न्याय और राष्ट्रीय एकजुटता पर आधारित होगा। उन्होंने कहा कि लीबिया के लोगों को जो हासिल करना है जंग की समाप्ति तो उसकी बस शुरुआत है। उनका संकल्प अब सच्चे अर्थों में नया लीबिया स्थापित करने को लेकर है ताकि अतीत में हुए मानवाधिकार उल्लंघन और भ्रष्टाचार से निजात मिल सके।
बॉन ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र लीबियाई जनता और उनके नेताओं को पूरा समर्थन देने के लिए संकल्पबद्ध है ताकि वे उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें।
(एजेंसी)
First Published: Monday, October 24, 2011, 13:12