Last Updated: Monday, July 1, 2013, 12:04

ह्यूस्टन : मध्य ऐरिजोना के यार्नेल कस्बे के जंगलों में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास करते हुए कम से कम 19 दमकलकर्मियों की मौत हो गयी। पूरे अमेरिका में चल रही गर्म हवाओं के चलते इलाके के जंगल में भीषण आग फैल गई है। फीनिक्स के उत्तर में आग की लपटों के चलते कस्बे के नष्ट होने और लोगों के जान बचाकर भागने के बीच यार्नेल हिल में जंगल की आग पर काबू पाने का प्रयास करते हुए ये दमकलकर्मी कल मारे गए।
अधिकारियों के अनुसार, अनुमानत: 500 घर आग की भेंट चढ़ गए जो शुक्रवार को लगी थी और अब इसने उच्च तापमान, निम्न आद्रता तथा तेज हवाओं के साथ दो हजार एकड़ इलाके को अपनी चपेट में ले लिया है। यार्नेल हिल तथा पीपल्स वैली के निवासियों को आग के कारण घरों से निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर ले जाना पड़ा। अधिकारियों ने आग चेतावनी संबंधी वेबसाइट पर यह जानकारी दी है।
ऐरिजोना के वन विभाग के प्रवक्ता माइक रिसलिंग ने बताया कि करीब दो सौ दमकलकर्मी इस समय आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। संघीय प्रशासन को आपदा पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त बल के पहुंचने की उम्मीद है। अमेरिकी अग्नि प्रशासन के अनुसार, वर्ष 2013 में ताजा घटना से पहले अभी तक 43 दमकलकर्मियों की मौत हुई है। पिछले वर्ष ड्यूटी के दौरान 83 दमकलकर्मी मारे गए थे। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 1, 2013, 12:04