ऑस्ट्रेलिया: 15 सालों में सबसे शक्तिशाली भूकंप - Zee News हिंदी

ऑस्ट्रेलिया: 15 सालों में सबसे शक्तिशाली भूकंप

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया में पिछले 15 सालों में शनिवार को सबसे शक्तिशाली भूकंप आया। भूकंपविज्ञानियों ने बताया कि भूकंप से रेगिस्तान के दूरदराज के इलाके हिल गये। स्थानीय आदिवासियों ने तेज झटकों की बात कही है लेकिन अभी तक इससे किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं मिली है।

 

जियोसाइंस ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि 6.1 तीव्रता के इस भूकंप का केंद्र एरनाबेला के पास था। केंद्र जमीन से तीन किलोमीटर की उथली गहराई में था। इरनाबेला में ऑस्ट्रेलिया के लगभग 500 स्थानीय आदिवासी रहते हैं। यह ऐलिस स्प्रिंग शहर से दक्षिणपश्चिम में 317 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

 

भूकंपविज्ञानी डेविड जेपसेन ने कहा, ‘यहां बहुत सारे स्थानीय आदिवासी समुदाय रहते हैं। इन समुदायों के लोगों ने भूकंप का तेज झटका महसूस किया। हमें किसी तरह के नुकसान की कोई खबर अभी तक नहीं मिली है। लेकिन इसकी संभावना है।’ यह 1997 के बाद आस्ट्रेलिया में आया सबसे ज्यादा तीव्रता का भूकंप था। 1997 में आये भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गयी थी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 24, 2012, 14:19

comments powered by Disqus