ऑस्ट्रेलिया आम चुनाव: टोनी एबोट भारी जीत की ओर अग्रसर

ऑस्ट्रेलिया आम चुनाव: टोनी एबोट भारी जीत की ओर अग्रसर

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया में आज आम चुनाव के लिए मतदान हुआ जिसमें लाखों की संख्या में लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। चुनाव में कंजरवेटिव पार्टी के टोनी एबोट अपने लेबर प्रतिद्वन्द्वी एवं प्रधानमंत्री केविन रड पर भारी जीत की ओर अग्रसर हैं।

मतदान केंद्र पर सुबह आठ बजे (अंतरराष्ट्रीय समय के अनुसार रात 10 बजे से) मतदान शुरू हुआ और 1.47 करोड़ लोग मतदान में हिस्सा ले रहे हैं। अंतिम समय में जारी चुनाव सर्वेक्षण में एबोट को भारी जीत की ओर अग्रसर बताया गया है।

द ऑस्ट्रेलियन टुडे में प्रकाशित चुनाव सर्वेक्षण में लिबरल : नेशनल गठबंधन को दो दलीय आधार पर 54 से 46 प्रतिशत बढ़त दिखाई गई है। इसी तरह का अनुमान सिडनी मार्निंग हेराल्ड में प्रकाशित नील्सन सर्वेक्षण में सामने आया है। यह 2010 में हुए पिछले चुनाव के बाद से चार प्रतिशत उतार चढ़ाव को दर्शाता है।

ताजा अनुमानों में लेबर पार्टी को 150 सदस्यीय निचले सदन में 14 से 32 सीटों का नुकसान दिखाया गया है, जबकि कंजरवेटिव को 90 से अधिक सीटें हासिल करने की संभावना जतायी गई है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 7, 2013, 14:39

comments powered by Disqus