ऑस्ट्रेलिया के पीएम पर अश्लील कॉमेडी शो - Zee News हिंदी

ऑस्ट्रेलिया के पीएम पर अश्लील कॉमेडी शो

केनबराः ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड पर एक अश्लील कॉमेडी एबीसी टीवी पर दिखाया गया. उस शो में जूलिया गिलार्ड को अपने पति के साथ काल्‍पनिक तरीके से सेक्‍स करते हुए दिखाया गया है. दरअसल इस शो में प्रधानमंत्री और उनके पति का रोल 2 कॉमेलियन निभा रहे हैं. इन लोगों को वीडियो में राष्‍ट्रीय ध्‍वज के ऊपर का‍ल्‍पनिक सेक्‍स करते हुए दिखाया गया है. इसमें ये लोग इस ऑस्‍ट्रेलिया के राष्‍ट्रीय ध्‍वज को बेडशीट की तरह इस्‍तेमाल करते हुए दिखाए गए हैं. एबीसी टीवी के इस शो की ऑस्‍ट्रेलिया में जमकर आलोचना हो रही है.

एबीसी टीवी शो ने एक कॉमेडी शो पेश किया है. जिसमें प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड का मजाक उड़ाया गया है. इसमें उनका किरदार निभाने वाली महिला को अपने ऑफिस में ही सेक्‍स करते हुए दिखाया गया है. फिर इसके बाद उन्‍हें बिना कपड़ों के ऑस्‍ट्रेलियाई राष्‍ट्रध्‍वज को अपने ऊपर लपेटकर अश्‍लील हरकतें करते हुए दिखाया गया है. इस टीवी शो का नाम 'एट होम विद जूलिया' है.

एबीसी के इस शो से प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड भी आग बबूला हैं. पत्रकारों ने जब उनसे इस बारे में प्रतिक्रिया लेनी चाही तो उन्‍होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. उन्‍होंने कहा कि मैं इस तरह की कोई भी वीडियो देखना नहीं चाहूंगी. वहीं सांसदों का कहना है कि यह देश के राष्‍ट्रध्‍वज के साथ-साथ देश के प्रधानमंत्री पद की गरिमा के साथ भी खिलवाड़ है.

 

First Published: Wednesday, September 21, 2011, 23:21

comments powered by Disqus