ऑस्ट्रेलिया: जूलिया गिलार्ड नेतृत्व विजयी - Zee News हिंदी

ऑस्ट्रेलिया: जूलिया गिलार्ड नेतृत्व विजयी

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड ने लेबर पार्टी के नेतृत्व के लिए हुए मतदान में अपने कट्टर प्रतिद्वन्द्वी केविन रड को करारी शिकस्त दी। जूलिया के पक्ष में 71 और रड के पक्ष में 31 वोट पड़े।

 

‘द हेराल्ड सन’ की खबर के मुताबिक, 103 सदस्यीय दल में देश की पहली महिला प्रधानमंत्री की जीत के साथ ही अगले साल होने जा रहे आम चुनावों से पहले किसी भी समय प्रधानमंत्री के तौर पर रड की वापसी की उम्मीदें समाप्त हो गयी है।

 

लेबर पार्टी के नेतृत्व के लिए हुए मतदान में पिछले 30 साल में यह सबसे बड़ी फतह है। परिणाम का ऐलान करते हुए चुनाव अधिकारी क्रिस हायेस ने कहा, ‘जूलिया गिलार्ड ने 31 के मुकाबले 71 वोटों से जीत हासिल की है।’  हायेस ने कहा कि रड ने यह स्पष्ट कर दिया था कि वह गिलार्ड के साथ मिलकर रहेंगे।

 

उन्होंने कहा,  ‘मेरा मानना है कि प्रधानमंत्री ने दल, कॉकस  के जोरदार समर्थन को जाहिर किया है।’ मतदान से पहले तीन मिनट के संबोधन में गिलार्ड ने पिछले 18 माह में अपनी सरकार की उपलब्धियों और भविष्य में चुनाव में उतरने के लिए योजनाओं की जानकारी दी। बुधवार को वाशिंगटन में संवाददाता सम्मेलन में रड ने विदेश मंत्री के पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी।
गिलार्ड जून 2010 में रड को प्रधानमंत्री के पद से हटा कर इस पद पर काबिज हुई थीं। (एजेंसी)

 

First Published: Monday, February 27, 2012, 23:15

comments powered by Disqus