Last Updated: Monday, December 12, 2011, 04:42
मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड सोमवार को अपनी नई टीम की घोषणा करेंगी। उन्होंने कल वरिष्ठ मंत्रियों के साथ टेलीफोन पर हुई बातचीत में मंत्री पदों को लेकर चर्चा की।
दूसरी ओर हाल में हुए एक सर्वेक्षण में कहा गया है कि लेबर सरकार और गिलार्ड के लिए समर्थन में चार प्रतिशत की कमी आई है। ‘द ऑस्ट्रेलियन’ ने कहा कि गिलार्ड ने कल वरिष्ठ मंत्रियों के साथ टेलीफोन पर सिलसिलेवार बातचीत में मंत्री पदों को लेकर चर्चा की।
लघु व्यवसाय मंत्री द्वारा निजी कारणों का हवाला देकर अपने पद से इस्तीफा दिए जाने के चलते यह फेरबदल हो रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि उनके इस्तीफे ने गिलार्ड को अग्रिम पंक्ति में फेरबदल करने के लिए विवश कर दिया। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया कि ‘थोड़ा बहुत ही फेरबदल होगा’ लेकिन इसमें कुछ पद महत्वपूर्ण होंगे। इसमें कहा गया कि युवा चेहरों को मौका देने के लिए गिलार्ड ने मंत्रिमंडल में छोटा विस्तार करने का फैसला किया है ।
माना जा रहा है कि केविन रड विदेश मंत्री के रूप में अपना पद बचाने में कामयाब रहेंगे जिनका गिलार्ड के साथ तनाव चल रहा है। इस बीच एज नील्सन द्वारा हाल में कराए गए एक सर्वेक्षण में कहा गया है कि लेबर सरकार और गिलार्ड के लिए समर्थन में चार प्रतिशत की कमी आई है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, December 12, 2011, 10:13