ऑस्ट्रेलिया-भारत संबंधों को किया मजबूत: गिलार्ड

ऑस्ट्रेलिया-भारत संबंधों को किया मजबूत: गिलार्ड

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड ने कहा है कि वर्ष 2012 में उनकी भारत यात्रा के बाद दोनों देशों के संबंध तेजी से आगे बढ़े हैं। गिलार्ड ने यहां इस साल होने वाली दूसरी ‘ऑस्ट्रेलिया इंडिया यूथ डायलॉग’ कॉन्फ्रेन्स में भाग ले रहे 30 युवा नेताओं का स्वागत करते हुए वीडियो लिंक के माध्यम से कहा कि भारत के साथ संबंध तेजी से आगे बढ़े हैं।’ उन्होंने कहा कि उनके भारत दौरे से दोनों देशों के बीच संबंधों में आश्चर्यजनक रूप से सुधार हुआ और इसका निजी तौर पर उन पर प्रभाव भी पड़ा।

गिलार्ड ने कहा ‘पिछले साल मैंने एशिया के साथ संबंधों के बारे में अपनी सरकार की रूपरेखा पेश की थी जिसमें हमने अपनी योजनाओं और लक्ष्यों में भारत को सबसे आगे रखा था।’ उन्होंने कहा कि यह कॉन्फ्रेंस संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में योगदान देगी। ‘ऑस्ट्रेलिया इंडिया यूथ डायलॉग’ कॉन्फ्रेन्स में भाग लेने के लिए भारत से 15 युवा नेता आए हैं जो ऑस्ट्रेलिया के प्रतिभावान 15 नेताओं के साथ विचारविमर्श करेंगे। जारी कहा जाता है कि ‘ऑस्ट्रेलिया इंडिया यूथ डायलॉग’ कॉन्फ्रेन्स दोनों देशों के बीच रिश्ते गहरे करने की एक अभिनव पहल है।

यह भी समझा जाता है कि पिछले साल गिलार्ड की उपमहाद्वीप की यात्रा के बाद संबंधों में तेजी आई। ‘ऑस्ट्रेलिया इंडिया यूथ डायलॉग’ कॉन्फ्रेन्स में एक स्वतंत्र संचालन समिति है जिसे ऑस्ट्रेलिया तथा राष्ट्रमंडल सरकारों, विश्वविद्यालयों, ऑस्ट्रेलिया.इंडिया इन्स्टीट्यूट तथा लोवी इन्स्टीट्यूट सहित अन्य प्रतिष्ठानों का सहयोग मिलता है जो उसके सहयोगी भागीदार हैं। मेलबर्न में तीस जनवरी से शुरू हुए इस सम्मेलन में निरंतरता, सामाजिक नवोन्मेष, अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश तथा शिक्षा सहित विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श के लिए युवा नेता एकत्र हुए हैं। पिछले दो दिन से सिडनी में हो रही ‘ऑस्ट्रेलिया इंडिया यूथ डायलॉग’ कॉन्फ्रेन्स की शुरूआत 2011 में युवा पीढ़ी के बीच नये रिश्तों की नींव रखने के लिए की गई थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 1, 2013, 11:52

comments powered by Disqus