Last Updated: Thursday, February 23, 2012, 06:57
मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया की सत्तारुढ़ लेबर पार्टी के अंदर नेतृत्व को लेकर घमासान तेज होने के बीच प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड ने पार्टी नेतृत्व के चयन के लिए मतदान कराने की घोषणा की।
जूलिया ने पार्टी के पूर्व नेतृत्व केविन रड से मतदान के नतीजे को अंतिम मानकर स्वीकार करने को भी कहा।
जूलिया ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने फैसला किया है कि लेबर पार्टी के नेतृत्व के लिए मतदान कराया जाएगा।’ उन्होंने कहा कि इस पद के लिए वह फिर से खड़ी होंगी और वह लेबर पार्टी के अपने सहकर्मियों से पूर्ण समर्थन की उम्मीद करती हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें इसमें जीत हासिल करने की उम्मीद है।
जूलिया ने कहा कि यदि वह मतदान में हार जाती है तो वह भवष्यि में नेतृत्व की कोई दावेदारी नहीं करेंगी और रड से भी ऐसा ही करने को कहेंगी। ऑस्ट्रेलियाई नागरिक पार्टी के अंदर रस्साकशी से आजिज आ चुके हैं और वे इसे खत्म करना चाहते हैं।
गौरतलब है कि जून 2010 में पार्टी के अंदर हुई रस्साकशी के बीच रड को प्रधानमंत्री के पद से अपदस्थ कर दिया गया था। वहीं, रड ने कहा कि जूलिया अगला चुनाव नहीं जीत पाएंगी और वह जल्द ही इस बारे में अपने विचार प्रकट करेंगे।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 23, 2012, 12:28