ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टैक्सी चालक पर हमला - Zee News हिंदी

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टैक्सी चालक पर हमला

 

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया में चार व्यक्तियों ने 22 वर्षीय एक भारतीय टैक्सी चालक पर हमला किया। हमलावरों ने उसकी पगड़ी फाड़ दी और मुक्कों से वार किया। कल शहर के दक्षिण..पूर्वी उपगनर में हमलावरों ने एक बहस के बाद रविशेर सिंह पर हमला किया। ‘द एज’ अखबार के अनुसार तीन लोगों को हमले के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है ।
सिंह ने बताया कि उसने समूह को मेंटोन होटल से बैठाया था और उन्हें चेल्सी हाइट्स होटल ले जा रहा था ।
उसकी लोगों के साथ उस समय बहस शुरू हो गई जब वे स्प्रिंगवले और वेल्स रोड्स मोड़ पर पहुंचे ।सिंह टैक्सी से बाहर निकल आया। रिपोर्ट में सिंह के हवाले से कहा गया कि हमलावरों ने उसकी पगड़ी फाड़ दी और उस पर मुक्कों से वार किया। उसने कहा कि लोगों ने उसे नीचे गिरा दिया और उसके चेहरे को लहूलुहान कर दिया।

 

सिंह के हवाले से कहा गया कि भारतीयों को पांच-छह साल से ऐसी परिस्थिति का सामना करना पड़ रहा है और जब तक इसे रोकने के लिए कुछ किया नहीं जाता तब तक यह होता रहेगा। उसने कहा कि हम अपनी आजीविका के लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं। हमारे साथ ऐसा सलूक नहीं होना चाहिए। प्रवक्ता ने कहा कि विक्टोरिया पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

(एजेंसी)

First Published: Friday, December 2, 2011, 13:53

comments powered by Disqus