Last Updated: Wednesday, September 19, 2012, 15:30
सिडनी: ऑस्ट्रेलिया की संसद ने बुधवार को समलैंगिक विवाह के विरोध में मतदान कर इसे कानूनी मान्यता देने से इनकार कर दिया। कुछ दिनों पहले ही एक सीनेटर ने समलैंगिकों के अधिकारों के लिये काम करने वाले संघों से जुड़े होने के चलते इस्तीफा दे दिया था।
समलैंगिक विवाह को कानूनी मंजूरी देने संबंधी विधेयक के विरोध में प्रतिनिधि सभा में 98 मत पड़े वहीं इसके समर्थन में 42 मत रहे। प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड और विपक्ष के नेता टोनी अबोट ने भी इसके विरोध में मतदान किया।
खास बात यह है कि गिलार्ड ने अपने सांसदों को अपने विवेक के आधार पर मतदान करने की अनुमति दी थी। उनके सांसदों को पार्टीलाइन के विरुद्ध जाकर भी मतदान का अधिकार था।
इसके पक्ष में मतदान करने वाले लेबर पार्टी के सांसद एंथोनी अल्बानीज ने कहा कि भले ही इसे खारिज कर दिया गया हो पर इसके समर्थन में पड़े मतदानों की संख्या भी प्रोत्साहन के संकेत देती है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 19, 2012, 15:30