Last Updated: Thursday, February 7, 2013, 23:11
इस्लामाबाद : पाकिस्तान का समर्थन करते हुए ‘आर्गनाइजेशन आफ इस्लामिक कोपरेशन’ (ओआईसी) ने गुरुवार को भारत से कहा कि ओआईसी के तथ्यान्वेषण मिशन, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों और संस्थाओं को मानवाधिकारों की स्थिति का पता लगाने के लिए जम्मू कश्मीर के दौरे की अनुमति दी जाए।
विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि मिस्र की राजधानी काहिरा में गुरुवार को संपन्न ओआईसी सम्मेलन में स्वीकार किये गये संयुक्त आधिकारिक पत्र में भारत से ओआईसी तथ्यान्वेषण मिशन, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों और मानवाधिकार संस्थाओं को जम्मू कश्मीर का दौरा करने की अनुमति देने के लिए कहा।
इस विज्ञप्ति में पाकिस्तान के इस प्रस्ताव का स्वागत किया गया जिसमें नियंत्रण रेखा पर हालिया संघषर्विराम उल्लंघनों की जांच ‘भारत एवं पाकिस्तान के लिए संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह’ से कराने की बात थी। आईओसी ने संघषर्विराम उल्लंघनों पर ‘गहरी चिंता’ जताई। यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जबकि भारत इस पर्यवेक्षक समूह द्वारा संघषर्विराम उल्लंघनों की जांच की पाकिस्तान की मांग को ठुकरा चुका है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 7, 2013, 23:11