ओआईसी में हिस्सा लेने जाएंगे जरदारी

ओआईसी में हिस्सा लेने जाएंगे जरदारी

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरादारी सऊदी अरब के मक्का में अगस्त में होने वाले दो दिवसीय इस्लामी सहयोग संगठन (ओआईसी) के शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे।

सऊदी अरब के शाह अब्दुल्ला बिन अब्दुल अजीज ने कई मुस्लिम नेताओं को रमजान के पवित्र महीने के 27वें दिन 14 से 15 अगस्त के बीच होने वाले इस सम्मेलन का न्योता दिया है।

इस सम्मेलन में मुस्लिम जगत के समक्ष आ रही विघटन और विद्रोह जैसी चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी।

कूटनीतिक सूत्रों ने `द न्यूज इंटरनेशनल` समाचार पत्र को बताया कि पाकिस्तान इस सम्मेलन में अपने देश के समक्ष आ रही चुनौतियों को उजागर करेगा और अफगानिस्तान के सुरक्षा हालात का मुद्दा उठाएगा।

यह आईओसी का 12वां शिखर सम्मेलन है, जिसकी शुरुआत 1969 में की गई थी।

सऊदी अरब के विदेश मंत्री सऊद अल-फैजल ने कहा कि इस्लाम के हितों को पूरा करने और मुसलमानों की एकता बढ़ाने के लिए ऐसे शिखर सम्मेलन की जरूरत थी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 29, 2012, 14:44

comments powered by Disqus