ओकलाहोमा में कार हादसा, 5 भारतीयों की मौत

ओकलाहोमा में कार हादसा, 5 भारतीयों की मौत

वाशिंगटन : अमेरिका के ओकलाहोमा शहर में एक ट्रैक्टर-ट्रेलर के साथ कार की टक्कर हो गई और उसमें आग लग गई। इस हादसे में पांच भारतीय सॉफ्टवेयर पेशेवरों की मौत हो गई। सभी हैदराबाद के रहने वाले थे। ‘ओकलाहोमा हाईवे पैट्रोल’ के प्रवक्ता कैप्टन क्रिश वेस्ट ने यह जानकारी दी।

तेलगू एसोसिएशन ऑफ नार्थ अमेरिका का कहना है कि पांचों भारतीयों की पहचान जसवंत रेड्डी सुब्बायगरी, फनिंदा गादे, अनुराग अंथाती, श्रीनिवास रवि और वेंकट के तौर पर हुई है। सभी में केवल वेंकट शादीशुदा था। तेलगू एसोसिएशन ऑफ नार्थ अमेरिका का कहना है कि वह शवों को भारत भेजने के लिए स्थानीय लोगों को प्रशासन के साथ मिलकर उचित व्यवस्था कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 11, 2012, 08:54

comments powered by Disqus