ओबामा आज से फिर जुटेंगे प्रचार अभियान में

ओबामा आज से फिर जुटेंगे प्रचार अभियान में

ओबामा आज से फिर जुटेंगे प्रचार अभियान मेंवाशिंगटन : भीषण तूफान सैंडी और उसके गुजरने के बाद हुई तबाही से निपटने के प्रयासों पर ध्यान देने के लिए तीन दिन से अपने चुनाव संबंधी गतिविधियों से दूर रहे राष्ट्रपति बराक ओबामा कल से फिर चुनाव प्रचार में जुट जाएंगे।

ओबामा ने इस तूफान के कारण सोमवार, मंगलवार और बुधवार को अपने चुनाव प्रचार संबंधी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया था। देश के पूर्वी तट पर हुई तबाही में 55 लोगों की जान गई है और आठ करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं।

व्हाइट हाउस ने आज कहा कि ओबामा गुरुवार से अपना चुनाव प्रचार फिर शुरू करेंगे और कोलोराडो, नेवादा और विसकोन्सिन की यात्रा करेंगे। ओबामा ने आज सैंडी तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए न्यूजर्सी का दौरा किया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 1, 2012, 00:19

comments powered by Disqus