Last Updated: Sunday, November 18, 2012, 23:13

बैंकॉक : राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रविवार को तीन दिवसीय दक्षिण पूर्व एशिया का दौरा शुरू किया। उन्होंने थाईलैंड जैसे देश के साथ गठबंधन की सराहना की।
हालांकि, एशिया में ओबामा अपना ध्यान इजरायल और हमास शासित गाजा पट्टी में बढ़ते संघर्ष की निगरानी पर भी ध्यान देंगे।
ओबामा इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ नियमित संपर्क में हैं। साथ ही वह मिस्र और तुर्की के नेताओं के साथ भी बातचीत करेंगे।
ओबामा रविवार दोपहर बैंकॉक पहुंचे। उनका यहां पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।
उनका यहां का कार्यक्रम काफी व्यस्त है। उनका सांस्कृतिक पर्यटन, राजा भूमिबोल अदुल्यादेज के साथ मुलाकात, प्रधानमंत्री यिंगलक शिनावात्रा के साथ निजी बैठक शामिल है।
वह म्यांमा और कंबोडिया भी जाएंगे। दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद से ओबामा की यह पहली विदेश यात्रा है। ओबामा की थाईलैंड की यात्रा 18 घंटे से कम लंबी है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 18, 2012, 19:02