Last Updated: Tuesday, March 26, 2013, 21:55

वाशिंगटन : एक करोड़ 10 लाख गैर कानूनी प्रवासियों की समस्या का समाधान करने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आव्रजन कानून में सुधार पर कांग्रेस को शीघ्रता करने का आग्रह किया है। आव्रजन कानून में सुधार संबंधी विधेयक पर राष्ट्रपति ओबामा अगले महीने दस्तखत करेंगे। गैर कानूनी प्रवासियों में 250,000 भारतीय भी हैं।
एक भारतीय समेत 26 देशों के 28 प्रवासियों को देश की नागरिकता प्रदान करने के लिए आयोजित समारोह के दौरान उन्होंने कहा कि हमने प्रगति की है, लेकिन हमें काम पूरा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर कोई जानता है कि क्या टूटा है। हर कोई वाकिफ है कि इसे कैसे जोड़ा जाएगा। हमने सभी समधान प्रस्तावित किए हैं और हमें बहुत से श्वेतपत्र और तथ्य मिले हैं। यह बताते हुए कि जरूरी काम के निष्पादन के लिए इस समय सरकार ने राजनीतिक साहस जुटाया है, उन्होंने कहा कि मैं विधेयक पर प्रगति की उम्मीद करता हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि अगले महीने इस पर चर्चा शुरू हो जाएगी। मैं विधेयक पर जल्द से जल्द दस्तखत करना चाहता हूं ताकि यह कानून बन सके।
इस बात का उल्लेख करते हुए कि अमेरिका आव्रजकों का देश है, ओबामा ने कहा कि देश का आकर्षण हमेशा बरकरार रखने के लिए राष्ट्र की आव्रजन नीति सुनिश्चित होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि आव्रजन हमें मजबूत बनाता है, यह हमें आकर्षक, आतुर और समृद्ध बनाए रखता है। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के गतिशील देश की रचना का यह भी एक हिस्सा है। यदि दुनिया में हम अपना आकर्षण बनाए रखना चाहते हैं तो हमें प्रतिभाओं का स्वागत करना होगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 26, 2013, 21:55