Last Updated: Tuesday, January 17, 2012, 06:10
वाशिंगटन : दक्षिण कैरोलिना की भारतीय अमेरिकी गवर्नर निक्की हैली ने कहा है कि अमेरिका और चार साल के लिए बराक ओबामा को राष्ट्रपति के रूप में बर्दाश्त नहीं कर सकता।
हैली ने बीती रात दक्षिणी कैरोलिना में राष्ट्रपति पद पर रिपब्लिकन बहस के समापन पर कहा कि मैसाचुसेट्स के पूर्व गवर्नर मिट रोमनी वाशिंगटन में फैली अराजकता को समाप्त करने के लिए सही उम्मीदवार हैं। रोमनी का समर्थन करने का ऐलान कर चुकी हैली बहस के मौके पर मौजूद थीं।
हैली ने कहा कि आज की रात, मिट रोमनी ने एक बार फिर अपनी दूरदृष्टि, नेतृत्व और गरिमा का परिचय दिया। उन्होंने बता दिया कि कैसे वह एक निर्विवादित व्यक्ति हैं जो वाशिंगटन डीसी में फैली अराजकता को समाप्त कर अमेरिका को फिर से पटरी पर ला सकते हैं। उन्होंने कहा कि न तो हमारा राज्य और न ही देश ओबामा को और चार साल के लिए बर्दाश्त करने की हालत में है। हमें ऐसे राष्ट्रपति की जरूरत है जो केवल लफ्फाजी नहीं करे बल्कि वास्तव में काम करके दिखाए और रोमनी वही व्यक्ति हैं।
इससे पूर्व दिन में हैली ने उत्ताह के पूर्व गवर्नर जान हंट्समैन के राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने और रोमनी का समर्थन करने के फैसले का स्वागत किया था।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 17, 2012, 15:40