ओबामा का कांग्रेस सदस्यों को वार्ता का न्‍यौता

ओबामा का कांग्रेस सदस्यों को वार्ता का न्‍यौता

ओबामा का कांग्रेस सदस्यों को वार्ता का न्‍यौतावाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि अमेरिका की मौजूदा आर्थिक समस्याओं को दूर करना उनकी शीर्ष प्राथमिकता है। इसके साथ ही उन्होंने आमसहमति बनाने के लिए सांसदों को आमंत्रित किया, ताकि बजट कटौती से बचा जा सके।

ओबामा ने कहा कि चुनाव के दौरान यह एक केंद्रीय प्रश्न था। बहुसंख्यक अमेरिकियों ने हमारे दृष्टिकोण से सहमति जताई है। अब हमारा काम जनता की इच्छा के अनुरूप कांग्रेस में बहुमत हासिल करना है। हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स, जहां रिपब्लिकन बहुमत में हैं, पर लक्ष्य करते हुए ओबामा ने कांग्रेस के नेताओं को अगले सप्ताह बातचीत के लिए व्हाइट हाउस में आमंत्रित किया, ताकि प्रमुख खर्च कटौती और अगले वर्ष की शुरुआत में प्रभावी होने जा रही कई कर वृद्धियों से बचा जा सके। ओबामा ने कहा कि वह समझौता करना चाहते हैं और उन्होंने स्वीकार किया कि उनकी योजना धनी लोगों पर अधिक कर लगाने वाली होगी। जबकि उनके इस कदम का रिपब्लिकन व्यापक तौर पर विरोध कर रहे हैं।

ओबामा ने कहा कि हम सदन से कार्रवाई चाहते हैं। मेरे पास कलम है। मैं विधेयक पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार हूं। शुक्रवार को ओबामा के भाषण के बाद उनके प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रपति, 250,000 डॉलर या इससे अधिक आय वाले परिवारों के लिए कर कटौती बढ़ाने वाले किसी भी विधेयक को वीटो के जरिए खारिज कर देंगे।

बजट कटौती, फिस्कल क्लिफ का हिस्सा है, जो बजट कंट्रोल एक्ट-2011 में एक प्रावधान था। इस कानून ने कर्ज-सीमा संकट को समाप्त किया था और अमेरिका को आर्थिक दिवालिया होने से बचाया था। ओबामा ने कहा कि यदि कांग्रेस में कोई सहमति नहीं बन पाई, तो पहली जनवरी को सभी पर कर अपने आप बढ़ जाएंगे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 10, 2012, 14:46

comments powered by Disqus