Last Updated: Monday, September 23, 2013, 10:59

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने वाशिंगटन नौसेना यार्ड गोलीबारी में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए शस्त्र हिंसा पर रोक लगाने के लिए देश के शस्त्र कानून में बदलाव का आह्वान किया है।
ओबामा ने कल कहा कि अमेरिकियों को बंदूक कानून में बदलाव के लिए जोर डालकर गत सोमवार को हुई गोलीबारी में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि अमेरिका में जिस तरह की बंदूक हिंसा होती है वैसी हिंसा किसी अन्य किसी विकसित देश को नहीं झेलनी पड़ती और देश में ऐसी हिंसा में इतने लोगों की मौत के लिए अमेरिकी कानून जिम्मेदार हैं जो कि बंदूक को अपराधियों और खतरनाक लोगों की पहुंच से दूर रखने में असफल हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका में अलग बात यह है कि आपको बंदूक मिलना आसान है। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 23, 2013, 10:59