Last Updated: Thursday, January 19, 2012, 04:13
वाशिंगटन : एक सर्वेक्षण में कहा गया है कि करीब हर तीसरे व्यक्ति का कहना है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा के व्हाइट हाउस में आने से उनकी वित्तीय स्थिति और बदतर हुई है। इस सर्वेक्षण के नतीजों को आगामी राष्ट्रपति चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।
वाशिंगटन पोस्ट और एबीसी टेलीविजन द्वारा जारी सर्वेक्षण के मुताबिक, इसमें भाग लेने वाले 30 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे अब वित्तीय रूप से उतने मजबूत नहीं हैं जितने ओबामा के राष्ट्रपति बनने पर जनवरी 2009 में थे।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, January 19, 2012, 09:43