Last Updated: Friday, January 27, 2012, 15:00
वाशिंगटन : राष्ट्रपति बनने से पहले बराक ओबामा जिस कार से सफर करते थे उसकी अब नीलामी हो होने जा रही है। उसकी प्रारंभिक बोली 10 लाख डॉलर रखी गई है। वर्ष 2005 की सिलेटी रंग की क्रिसलर सेडान ई बे पर नीलाम होने जा रही है। ओबामा उन दिनों सीनेटर थे और इसी कार से आया जाया करते थे।
एबीसी न्यूज ने खबर दी है कि इस कार के मालिक इसे अब ई बे पर ओबामा स्मृति चिह्न के रूप में दे रहे हैं। क्रिसलर 300 की नई ब्रांड कार फिलहाल 27000 डॉलर में उपलब्ध है और इस मॉडल की पुरानी कार 14,446 डॉलर में मिलेगी। इस नीलामी का काम देखने वाली लीजा जिबोर ने एबीसी न्यूज कॉम से कहा, ‘आप इस तरह की किसी वस्तु की कैसे कीमत लगा सकते हैं।’
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 27, 2012, 20:30