Last Updated: Sunday, March 18, 2012, 09:45
लॉस एंजिल्स : कलाकार रोबर्ट डी नीरो अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के चुनावी अभियान में कोष जुटाने के लिए आयोजित कार्यक्रम की मेजबानी करेंगे।
सितारों की मौजूदगी वाले इस कार्यक्रम के दौरान अमेरिकी प्रथम महिला मिशेल ओबामा उनके साथ मौजूद रहेंगी।
‘टैक्सी ड्राइवर’ फिल्म में अभिनय कर चुके डी नीरो के अलावा 19 मार्च को न्यूयार्क में आयोजित 25 हजार डालर प्रति व्यक्ति रिसेप्शन में व्हूपी गोल्डबर्ग, स्टार जोंस, एंजेला बासेट और टीना नोवेस जैसे कलाकार मौजूद रहेंगे।
‘हालीवुड रिपोर्टर’ की खबर के अनुसार, पांच हजार डालर में मेहमानों को रिसेप्शन का टिकट और प्रथम महिला के साथ एक फोटो मिलेगा। इसमें मेहमानों को ओबामा के साथ ‘निजी’ मुलाकात की अनुमति होगी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 18, 2012, 15:15