Last Updated: Thursday, November 15, 2012, 21:06
यंगून : दशकों के सैन्य शासन से बाहर आ रहे म्यामांर में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की ऐतिहासिक यात्रा से महज कुछ दिन पहले आज इस देश में कई सौ कैदी रिहा किये जाने वाले हैं।
अब भी जेल में बंद राजनीतिक कैदियों के रिश्तेदार यह जानने के लिए बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि क्या उनके परिजन भी रिहा किये जाने वालों में होंगे? एक जेल अधिकारी ने कहा कि 452 कैदी आज जेल से आजाद हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि रिहा किये जाने वालों में: कुछ विदेशी नागरिक भी हैं जिन्हें क्षमादान दिया गया है। हालांकि उन्होंने इसका ब्यौरा नहीं दिया। सरकारी मीडिया ने रिहाई की इस योजना की खबर दी।
म्यामां सुधार कार्यक्रम के तहत पहले ही कई राजनीतिक कैदियों को रिहा कर चुका है जिन्हें पूर्व सैन्य शासन ने जेल में डाल दिया था । म्यामां के इस कदम से उसके और पश्चिमी देशों के राजनयिक संबंधों में सुधार आया। ओबामा सोमवार को म्यामां की यात्रा करने वाले पहले वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति बन जायेंगे। इस यात्रा के दौरान वह राष्ट्रपति थीन सी और विपक्ष की नेता आंग सान सूची से मिलेंगे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 15, 2012, 21:06