Last Updated: Tuesday, July 17, 2012, 16:29

वाशिंगटन : अमेरिका में लुसियाना प्रांत के भारतीय मूल के अमेरिकी गवर्नर बॉबी जिंदल ने राष्ट्रपति बराक ओबामा पर निशाना साधा है। जिंदल ने नवम्बर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के सम्भावित उम्मीदवार मिट रोमनी के लिए 20 लाख डॉलर का अनुदान जुटाया है।
लुसियाना के बैटन रौग में रोमनी के लिए आयोजित अनुदान संग्रह समारोह के दौरान जिंदल ने ओबामा की आलोचना करते हुए उनकी नीतियों को `अक्षम` करार दिया और कहा कि ओबामा की राजनीति बहुत ढीली है। जिंदल ने कहा कि ओबामा की राजनीति अमेरिकी नागरिकों के हित में नहीं है।
जिंदल ने कहा, यह राष्ट्रपति, राष्ट्रपति ओबामा, अपने रिकॉर्ड का अनुपालन नहीं कर सकते, वह अपने राजनीतिक सिद्धांतों पर नहीं चल सकते, इसलिए उन्होंने गवर्नर रोमनी के रिकॉर्ड पर हमला बोला और उसे तोड़-मरोड़कर पेश किया।
`एनसीबी` के अनुसार, रिपब्लिकन प्राइमरी में टेक्सास के गवर्नर रिक पेरी का समर्थन करने वाले जिंदल हाल में रोमनी के साथ कई अभियानों में देखे गए हैं, जहां उन्होंने ओबामा पर हमला बोला। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 17, 2012, 16:29