Last Updated: Friday, November 18, 2011, 05:04
वाशिंगटन : दुनिया के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति यानी अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की हत्या की कोशिश करने का आरोप में अमेरिकी राज्य इडाहो के एक 21 वर्षीय युवक की गिरफ्तारी हुई है। सीएनएन के हवाले से दी गई इस खबर में पहा गया है कि युवक पर हत्या करने का यह आरोप तय किया गया है।
वहीं समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक ऑस्कर रैमिरो ऑर्टेगा-हर्नाडीज 11 नवंबर को व्हाइट हाउस पर गोलीबारी करने का आरोपी है। इनमें से एक गोली तो व्हाइट हाउस के उस आवासीय क्षेत्र की एक इमारत में लगी थी जहां ओबामा अपने परिवार के साथ रहते हैं। ओबामा व उनके परिवार की सुरक्षा संभालने वाली सीक्रेट सर्विस ने अपनी रपट में कहा है कि एक गोली खिड़की में लगी थी लेकिन वहां बुलेटप्रूफ शीशा लगा होने की वजह से वह अंदर प्रवेश नहीं कर सकी। दूसरी गोली व्हाइट हाउस के बाहरी हिस्से में लगी थी।
जब यह गोलीबारी हुई तो ओबामा व उनकी पत्नी मिशेल ओबामा शहर से बाहर थे। वे अमेरिका राज्य हवाई के होनोलूलू शहर में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग, एपेक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए गए हुए थे।
सूत्रों के मुताबिक जांचकर्ताओं को ऑर्टेगा-हर्नाडीज के पास से एक स्वचालित राइफल, गोलाबारूद व अन्य सामग्री मिली है। ऑर्टेगा-हर्नाडीज को बुधवार को पेनसिलवेनिया में गिरफ्तार कर लिया गया था। अब वाशिंगटन डीसी में उन पर मुकदमा चलेगा। संदिग्ध ऑर्टेगा-हर्नाडीज ओबामा को कथित रूप से ईसाई-विरोधी कहता है। यदि वह दोषी पाया गया तो उसे उम्रकैद तक की सजा हो सकती है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, November 18, 2011, 11:29