‘ओबामा की हैलावीन वार्टी पर डाला था पर्दा’ - Zee News हिंदी

‘ओबामा की हैलावीन वार्टी पर डाला था पर्दा’




 

लंदन : अमेरिकी राष्ट्रपति भवन व्हाइट ने राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा की ओर से आयोजित हैलोवीन पार्टी पर इस भय से पर्दा डालने का प्रयास किया था कि इससे मंदी के समय में कई बेरोजगार अमेरिकियों के बीच गलत संदेश जा सकता है।

 

‘द ओबामाज’ शीषर्क वाली पुस्तक के अनुसार वर्ष 2009 में एलिस इन वंडरलैंड शीषर्क वाली हैलोवीन पार्टी का संचालन हॉलीवुड फिल्म निर्देशक टिम बर्टन और अभिनेता जॉनी डेप ने किया था। ओबामा के राष्ट्रपति पद संभालने के बाद यह उनकी ओर से आयोजित होने वाली यह पहली हैलोवीन पार्टी थी।

 

डेप वह पोशाक पहनकर मेहमानों का स्वागत कर रहे थे जो उन्होंने लुईस कैरोल की कहानी पर आधारित और बर्टन की ओर से उस समय रिलीज हुई फिल्म में पहनी थी। उन्हें स्टेट डाइनिंग रूम को मैड हैटर टी पार्टी में परिवर्तित करने की स्वतंत्रता दी गई थी। डेली टेलीग्राफ ने पुस्तक की लेखक जोडी कांटोर के हवाले से बताया कि लंबी मेज पर प्राचीन दिखने वाला कपड़ा बिछाया गया था। कुर्सियों पर भुस भरे जानवरों की आकृतियों को बैठाया गया था। उनके सामने हड्डियों की आकृति के बिस्कुट रखे गए थे। फलों के जूस को रक्त शीशियों में परोसा गया था।

 

राष्ट्रपति के सहयोगियों ने निर्णय किया कि यह समारोह ऐसे समय में गलत संदेश दे सकता है जब टी पार्टी अमेरिका की ज्यादतियों को लेकर अपने इस संदेश के साथ चरम पर है और बेरोजगारी तेजी से बढ़कर 10 फीसदी हो गई है।

First Published: Monday, January 9, 2012, 18:19

comments powered by Disqus