`ओबामा के चुनाव प्रचार ऑफिस पर गोलीबारी`

`ओबामा के चुनाव प्रचार ऑफिस पर गोलीबारी`

`ओबामा के चुनाव प्रचार ऑफिस पर गोलीबारी`लॉस एंजिलिस : अमेरिका के कोलोरैडो राज्य में राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रचार कार्यालय पर गोलीबारी की एक घटना हुई है।पुलिस ने बताया कि यह गोली खिड़की से टकरायी लेकिन इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है।

यह घटना कल दोपहर के वक्त हुई, उस वक्त कर्मचारी कार्यालय में मौजूद थे। डेनवेर पोस्ट ने डेनवेर पुलिस प्रवक्ता रकील लोपेज के हवाले से बताया है कि ऐसा लगता है कि एक गोली चली है।

डेनवेर वेस्टवर्ड ने अपने बेवसाइट पर एक तस्वीर प्रकाशित की है, जिसमें कार्यालय के सामने की खिड़की का कांच टूटा हुआ दिखाया गया है। लोपेज ने बताया कि इस घटना में शामिल संभावित वाहन की पुलिस तलाश कर रही है। ओबामा के चुनाव प्रचार अधिकारियों ने इस घटना पर अभी कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 13, 2012, 15:07

comments powered by Disqus