Last Updated: Wednesday, November 7, 2012, 23:39

वाशिंगटन : बराक ओबामा को आज जीत के बाद दिये जाने वाले भाषण में स्टार होना चाहिये था लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति के ठीक पीछे खडी एक रहस्यमयी ‘हेयर फ्लैग लेडी’ ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। ओबामा जब अपना भाषण दे रहे थे, उस समय टीवी चैनलों ने ओबामा की एक समर्थक को अपने कैमरे में कैद कर लिया जो बालों में एक झंडा लगाकर अपनी देशभक्ति को प्रदर्शित कर रही थी।
यह महिला जल्द ही इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गई और ट्विटर पर ‘हेयरफ्लैग’ चर्चा का विषय बन गया।
जब कैमरा राष्ट्रपति की ओर घूमता तो उक्त महिला के सिर और झंडे की गतिविधि उसमें कैद हो गई। जब महिला अपना सिर घुमाती तो टीवी पर ओबामा का भाषण देख रहे लोगों का ध्यान उसकी तरफ चला जाता। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 7, 2012, 23:39