Last Updated: Monday, April 2, 2012, 05:32
वाशिंगटन: राष्ट्रपति बराक ओबामा के फिर से चुने जाने के प्रयासों में बड़ा योगदान देने वाली एक महिला पर एक व्यवसायी के साथ धोखाधड़ी और एक बैंक अधिकारी का रूप धरने का आरोप है।
दाता अबाके एस्सोंग्बा ने ओबामा के इस चुनावी अभियान के लिए 50,000 डॉलर से ज्यादा की राशि दी है लेकिन बकाया सहित उसकी पिछली कानूनी मुश्किलें ओबामा अभियान के लिए एक नया सिरदर्द पैदा कर रही हैं।
इन आरोपों के बारे में सबसे पहले कल वाशिंगटन पोस्ट ने बताया। अखबार के संवाददाताओं का कहना है कि अबाके ने स्विट्जरलैंड के एक व्यवसायी से 6,50000 डॉलर ठगे और इसका इस्तेमाल फ्लोरिडा में लाखों डॉलर का घर बनाने में किया।
अभियान के प्रवक्ता ने इस पर टिप्पणी से इंकार कर दिया है लेकिन अखबार से कहा कि वह दानदाताओं से संबंधित विवादित मुद्दों की समीक्षा करेगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 2, 2012, 11:04