Last Updated: Sunday, February 17, 2013, 18:21

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के दौरे के मद्देनजर फ्लोरिडा में जमीन से लेकर हवा तक कड़ा सुरक्षा पहरा था, लेकिन सुरक्षा अधिकारियों को उस वक्त आनन-फानन में कदम उठाना पड़ा जब वहां दो छोटे विमान प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में दाखिल हो गए।
दरअसल, ओबामा शनिवार को पाम सिटी रिजार्ट में ठहरे हुए थे और उसी दौरान दोपहर के वक्त एक छोटा विमान ‘केसना 152’ वहां के हवाई क्षेत्र में दाखिल हो गया। सेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल माइक हम्फ्रेस ने यह जानकारी दी।
इस छोटे के विमान के प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने की जानकारी मिलते ही एक एफ-16 विमान और तटरक्षक बल के एक हेलीकॉप्टर को भेजा गया। इसके बाद यह विमान वहां से चला गया।
इस घटना के पांच घंटे बाद फिर से वहां एक छोटे विमान ‘लैनकेयर 320’ ने प्रतिबंधित क्षेत्र का उल्लंघन किया। इस विमान में दो लोग सवार थे। लड़ाकू विमानों के पहुंचने के बाद यह छोटा विमान चला गया।
खुफिया सेवा और संघीय विमान प्रशासन के अधिकारी इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 17, 2013, 18:21