ओबामा को अधिकांश भारतीयों का समर्थन

ओबामा को अधिकांश भारतीयों का समर्थन


वाशिंगटन : अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से कुछ सप्ताह पहले किए गए एक सर्वेक्षण में कहा गया है कि बराक ओबामा को उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी के मुकाबले भारतीय मूल के ज्यादातर लोगों का समर्थन मिल रहा है।

ल्यूसियाना के गवर्नर बॉबी जिंदल और साउथ कैरोलिना की गवर्नर निकी हेले जैसे भारतीय मूल के बड़े रिपब्लिकन चेहरों की ओर से ओबामा के खिलाफ प्रचार करने के बावजूद रोमनी भारतीय मूल के लोगों का समर्थन कुछ हद तक ही हासिल कर पाए हैं।

‘नेशनल एशियन अमेरिकन सर्वे’ (नासा) की ओर से किए गए सर्वेक्षण में कहा गया है कि भारतीय मूल के अमेरिकी अब तक राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रबल समर्थक बने हुए हैं। जिंदल और निकी हेले ओबामा के धुर विरोधियों में हैं, हालांकि ऐसे भारतीय-अमेरिकियों की संख्या बहुत कम है। नासा की ओर से यह सर्वेक्षण 31 जुलाई से 19 सितंबर के बीच किया गया। इसमें 3,034 एशियाई मूल के लोगों से बात की गई। इनमें 386 भारतीय अमेरिकी शामिल थे।

सर्वेक्षण के अनुसार ओबामा 88 फीसदी भारतीय-अमेरिकियों की पसंद बने हुए हैं। 82 फीसदी भारतीय अमेरिकी बतौर राष्ट्रपति ओबामा को पसंद करते हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 1, 2012, 13:47

comments powered by Disqus