ओबामा को गोल्फ सिखाएंगे टाइगर के पूर्व कोच

ओबामा को गोल्फ सिखाएंगे टाइगर के पूर्व कोच

ओबामा को गोल्फ सिखाएंगे टाइगर के पूर्व कोचवाशिंगटन : टाइगर वुड्स के पूर्व कोच बुच हार्मन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को गोल्फ की बारीकियां सिखायेंगे। ओबामा की पत्नी और बेटियां सालाना स्कीइंग ट्रिप पर राकी माउंटेंस गई हुई है। ऐसे में ओबामा अपने कुछ दोस्तों के साथ गोल्फ खेलेंगे। आम तौर पर एंड्रयूज एयरफोर्स बेस के कोर्स पर गोल्फ खेलने वाले ओबामा सिर्फ छुट्टियों के दौरान निजी क्लबों में गोल्फ खेलना पसंद करते हैं।

व्हाइट हाउस ने अभी उनके कार्यक्रम की पुष्टि नहीं की है चूंकि ओबामा की विरोधी रिपब्लिकन पार्टी अक्सर यह आरोप लगाती है कि राष्ट्रपति गोल्फ कोर्स पर अधिक समय बिताते हैं। गोल्फ डाइजेस्ट पत्रिका ने हालांकि कहा कि हर्मन और उनके बेटे क्लाउड हर्मन फ्लोरिडा जाकर ओबामा को कुछ टिप्स देंगे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 16, 2013, 13:26

comments powered by Disqus