Last Updated: Saturday, June 8, 2013, 13:07

वाशिंगटन : अमेरिकी जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) ने कभी अभिनेत्री रह चुकी टैक्सास की एक महिला को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और न्यूयार्क के महापौर माइकल ब्लूमबर्ग को रिसीन लगा एक जहरीला पत्र भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
शैनन रिचर्डसन (35) को शैनन गेस और शैनन रोजर्स के नाम से भी जाना जाता है। शैनन को कल राष्ट्रपति ओबामा को धमकी भरा पत्र भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। यदि शैनन पर आरोप सिद्ध हो जाते हैं तो उसे संघीय कारागार में दस साल की सजा हो सकती है।
गिरफ्तारी हलफनामे के मुताबिक, 20 मई को रिचर्डसन ने कथित तौर पर रिसीन लगे तीन पत्र भेजे थे। रिसिन जहर होता है। ये पत्र वॉशिंगटन में राष्ट्रपति ओबामा और मार्क ग्लेज को तथा न्यूयार्क शहर में ब्लूमबर्ग को भेजे गये थे। कुछ टेलीविजन धारावाहिकों में छोटी मोटी भूमिका कर चुकी रिचर्डसन को माउंट प्लीजेंट, टेक्सास से गिरफ्तार किया गया और उन्हें टेक्सरकाना में आज दोपहर न्यायाधीश क्रेवेन के समक्ष शुरूआती पेशी के लिए पेश किया जाएगा। मीडिया की खबरों के अनुसार, अमेरिका की प्रमुख जांच एजेंसी की नजर में रिचर्डसन तब आईं जब रिचर्डसन ने एफबीआई को फोन कर बताया कि उनके पति ने शायद यह पत्र भेजे होंगे।
सूत्रों ने बताया कि रिचर्डसन का कहना है कि उसे अरंडी के कुछ बीज मिले हैं और उनके घर के कम्प्यूटर पर रिसीन से संबंधित जानकारी भी इंटरनेट पर खोजी गई। इसलिए उन्हें लगता है कि उनके पति ही दोषी हैं। रिसिन अरंडी के बीजों से निकाला जाता है। हालांकि जांच के बाद एफबीआई का मानना है कि रिचर्डसन ने अपने पति को फंसाने के लिए खुद को भी रिसिन वाले पत्र मेल किये होंगे।
इस माह की शुरूआत में मिसिसिपी से एक व्यक्ति को भी राष्ट्रपति ओबामा को जहरीला पत्र भेजने के आरोप में संघीय ग्रैंड जूरी के समक्ष मामला पेश किया गया था। एवरेट डचके (41) नामक यह व्यक्ति यदि आरोपी सिद्ध हो जाता है तो उसे अधिकतम सजा उम्रकैद की हो सकती है और 250,000 डॉलर का जुर्माना भी लग सकता है। डचके को 27 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 8, 2013, 13:07