ओबामा को भेजे पत्र में मिला घातक जहर

ओबामा को भेजे पत्र में मिला घातक जहर

ओबामा को भेजे पत्र में मिला घातक जहरवाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को भेजे गए एक पत्र में घातक जहरीले पदार्थ राइसिन के होने की पुष्टि हो गयी है। यह जानकारी संघीय जांच एजेंसियों ने गुरुवार को दी।

एफबीआई ने एक बयान में कहा कि पत्र में मिले दानेदार पदार्थ के प्राथमिक तौर पर राइसिन होने की पुष्टि हुई है। इससे पहले अमेरिकी खुफिया सेवा के एक प्रवक्ता ने बताया था कि 16 अप्रैल, 2013 को अमेरिकी राष्ट्रपति के नाम भेजे गए पत्र में संदिग्ध पदार्थ मिला है। यह पदार्थ व्हाइट हाउस की मेल स्क्रीनिंग सुविधा में पाया गया।

‘सेक्रेट सर्विस व्हाइट हाउस मेल स्क्रीनिंग फैसिलिटी’ व्हाइट हाउस परिसर के निकट नहीं है, बल्कि अलग है। इसके जरिए व्हाइट हाउस को सभी पत्र जाते हैं। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने संवाददाताओं से कहा कि ओबामा को इस बारे में जानकारी दे दी गई है।

बीते सोमवार को बोस्टन मैराथन के दौरान किए गए दोहरे बम धमाकों के बाद से व्हाइट हाउस की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 17, 2013, 22:59

comments powered by Disqus