Last Updated: Wednesday, April 24, 2013, 11:09

वाशिंगटन : फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (एएफबीआई) ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को कथित तौर पर विषयुक्त पत्र भेजने के मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ आरोप वापस ले लिए हैं।
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही जांच एजेंसी ने एक स्थानीय अदालत से कहा था कि उसे पॉल केविन करटिस के घर या वाहन से विषला पदार्थ (रिसीन) नहीं मिला। करटिस को इस मामले में पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया गया था।
अधिकारियों ने कल बताया कि एफबीआई इस मामले में अन्य संदिग्ध की तलाश कर रही है। करटिस के वकील ने कहा है कि उसे फंसाया जा रहा है। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने कहा है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि करटिस की रिहाई की सूचना राष्ट्रपति को दी गई है या नहीं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 24, 2013, 11:09