Last Updated: Saturday, November 10, 2012, 12:14

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा धनी लोगों पर कर कटौती विस्तार के कांग्रेस के किसी भी प्रस्ताव पर वीटो करेंगे। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे. कार्नी ने कल एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, राष्ट्रपति वीटो करेंगे क्योंकि जैसा वह मैं और अन्य कह चुके हैं कि यदि देश के शीर्ष आमदनी वाले दो प्रतिशत लोगों पर कर में कटौती के बुश के समय के प्रावधान को विस्तारित करने का कोई प्रस्ताव लाया जाता है तो उसे वीटो किया जाएगा।
व्हाइट हाउस में अपने पुन: निर्वाचन के बाद पहली बार र्सावजनिक रूप से ओबामा के दिखने और उनके आह्वान के तुरंत बाद कार्नी की यह टिप्पणी आई है। ओबामा ने अमीरों पर कर बढ़ाए जाने का आह्वान किया है तथा आश्वस्त किया है कि मध्यम वर्ग के लिए कर में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी।
कार्नी ने कहा, राष्ट्रपति ने आज पुन: स्पष्ट किया है और वह पिछले कुछ समय से कह रहे हैं कि यदि सीनेट में ऐसा विधेयक पारित होता है जिसमें 98 प्रतिशत अमेरिकियों के लिए कर में कटौती की बात हो तो वह इस पर अभी हस्ताक्षर कर देंगे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 10, 2012, 12:14