ओबामा ने 20,70000 डॉलर जमा किए - Zee News हिंदी

ओबामा ने 20,70000 डॉलर जमा किए

ह्यूस्टन  : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने तेज बारिश, तूफान और विमानों के संचालन में देरी जैसी समस्याओं के बावजूद ह्यूस्टन के लोगों के साथ अपनी पूर्व निर्धारित मुलाकात की और वहां के निवासियों ने उन पर 20 लाख 70 हजार डॉलर की बरसात कर दी।

 

यह धनराशि ओबामा ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अपने धन उगाही अभियान के तहत एकत्र की है । चार साल पहले एक प्रचार रैली के बाद से ह्यूस्टन की ओबामा की शुक्रवार को यह पहली यात्रा थी और वहां के लोगों के साथ कुछ घंटे बिताने के एवज में उन्हें इतनी अधिक धनराशि मिली है।

 

रिपब्लिकन राज्य होने के नाते टेक्सास अमेरिका में दूसरा सबसे बड़ा दानदाता राज्य है । सेंटर फोर रिस्पोंसिव पालिटिक्स के अनुसार, राष्ट्रपति ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के लिए टेक्सास में 30 लाख 40 हजार डॉलर की राशि उगाही है । किसी भी रिपब्लिकन उम्मीदवार ने इस राज्य में इतनी धनराशि एकत्र नहीं की है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 11, 2012, 22:17

comments powered by Disqus