ओबामा ने अमेरिकी राजदूत की हत्या की निंदा की

ओबामा ने अमेरिकी राजदूत की हत्या की निंदा की

ओबामा ने अमेरिकी राजदूत की हत्या की निंदा कीवाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने लीबिया में अमेरिकी राजदूत की हत्या की निंदा की और कहा कि वह देश के `साहसी एवं अनुकरणीय प्रतिनिधि` थे। लीबिया के बेंगाझी शहर में मंगलवार रात को प्रदर्शनकारियों द्वारा रॉकेट से किए गए हमले में अमेरिकी राजदूत क्रिस्टोफर स्टीवेंस सहित चार दूतावास कर्मियों की मौत हो गई थी।

एक अमेरिकी फिल्म में कथित तौर पर पैगम्बर मोहम्मद का अपमान को दिखाने से भड़के हजारों सशस्त्र लोगों ने मंगलवार को बेंगाझी स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर धावा बोल दिया, जिसमें क्रिस्टोफर सहित चार लोग मारे गए।

समाचार पत्र `वाशिंगटन पोस्ट` ने ओबामा के बयान के हवाले से बताया कि क्रिस अमेरिका के साहसी एवं अनुकरणीय प्रतिनिधि थे। पूरी लीबियाई क्रांति के दौरान बेंगाझी में हमारे अभियान पर हमारे देश एवं लीबियाई लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा की। राजदूत के रूप में त्रिपोली में उन्होंने लीबिया में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को समर्थन दिया।

अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने हमले की कड़े शब्दों में भर्त्सना की। हिलेरी ने कहा कि उन्होंने लीबिया के प्रधानमंत्री मोहम्मद युसूफ अल-मगरीफ से देश में मौजूद अमेरिकी नागरिकों को सुरक्षा देने के लिए अतिरिक्त सहयोग देने का निवेदन किया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 12, 2012, 19:45

comments powered by Disqus