ओबामा ने ईरान से तनाव घटाने को कहा

ओबामा ने ईरान से तनाव घटाने को कहा

वाशिंगटन: नौरोज के अवसर पर ईरानियों को बधाई देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि यह समय तनाव घटाने के लिए ईरान द्वारा ‘जल्द और सार्थक’ कदम उठाने और परमाणु मसले के ‘स्थाई समाधान’ की तरफ बढ़ने का है।

फारसी नव वर्ष नौरोज के अवसर पर जारी एक वीडियो संदेश में ओबामा ने कहा, ‘अमेरिका इस मसले को शांतिपूर्वक और कूटनीतिक ढंग से हल करना चाहता है और अगर ईरानी नेता यह कहते हैं कि उनका एटमी कार्यक्रम शांतिपूर्ण कार्यों के लिए है, तब भी इस मसले के व्यावहारिक समाधान का एक आधार बनता है।’ उन्होंने कहा ईरान के एटमी कार्यक्रम से जुड़े गंभीर सवालों के जवाब के साथ यह एक ऐसा समाधान होगा, जिससे शांतिपूर्ण परमाणु उर्जा तक ईरान की पहुंच बन पाएगी। उन्होंने कहा, अमेरिका सहित पूरा अंतरराष्ट्रीय समुदाय एक समाधान तक पहुंचने के लिए तैयार है।

ओबामा ने इस मसले का समाधान निकालने को एक मुश्किल काम करार देते हुए कहा कि अगर वे एक समाधान निकाल लेते हैं तो ईरान के लोग अमेरिका सहित कई दूसरे देशों के साथ बेहतर रिश्तों और बढ़ते व्यापार के लाभ पा सकेंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 19, 2013, 13:50

comments powered by Disqus