Last Updated: Monday, March 12, 2012, 04:12
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने अफगान समकक्ष हामिद करजई से बीती रात फोन पर बात कर कंधार प्रांत में एक अमेरिकी सैनिक की ओर से 16 लोगों को मार डालने के मामले में तेज जांच का इरादा जाहिर किया। ओबामा ने करजई से बातचीत में अमेरिकी सैनिकों की ओर से कुरान जला देने की घटना के बाद एक बार फिर तनाव पैदा कर देने वाली इस घटना पर हैरत जतायी ।
व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा ‘करजई को फोन कर ओबामा ने अफगानिस्तान के लोगों के प्रति शोक जाहिर किया और अपने प्रशासन की इस प्रतिबद्धता को स्पष्ट कर दिया कि जितनी जल्दी होगा वह तथ्यों का पता लगाएगा और इस घटना के लिए जो भी जिम्मेदार होगा उसे पूरी तरह जवाबदेह बनाया जाएगा ।’
बयान के मुताबिक, ओबामा ने ज्यादातर महिलाओं और बच्चों सहित 16 लोगों के मारे जाने की घटना की बाबत हैरत और दुख जाहिर करने के लिए करजई से फोन पर बात की । उन्होंने अफगानिस्तान के लोगों के प्रति अपने गहरे आदर और दोनों देशों के बीच के संबंधों को फिर से जाहिर किया ।
करजई से बात करने से पहले ओबामा ने एक बयान जारी कर इसे एक ऐसी दुखद और आश्चर्यजनक घटना करार दिया जो अमेरिकी मूल्यों की नुमाइंदगी नहीं करती । उन्होंने कहा ‘यह घटना हैरतंगेज और दुखद है । यह घटना हमारी सेना के खास गुण को नहीं दिखाती और न ही यह उस आदर को प्रदर्शित करती है जो अफगानिस्तान के लोगों के लिए अमेरिका में है ।’
ओबामा ने कहा ‘मैं अफगानिस्तान के नागरिकों के मारे जाने और जख्मी होने की खबरों से काफी दुखी हूं । मैं अफगानिस्तान के लोगों के अलावा उन लोगों के परिजनों के प्रति अपना शोक व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपनी जान गंवायी है और जिन्होंने काफी हिंसा और दुखों को सहा है ।’
(एजेंसी)
First Published: Monday, March 12, 2012, 13:46