ओबामा ने कहा, अद्भुत खिलाड़ी हैं वुड्स

ओबामा ने कहा, अद्भुत खिलाड़ी हैं वुड्स

ओबामा ने कहा, अद्भुत खिलाड़ी हैं वुड्सवाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि जब उन्होंने टाइगर वुड्स के साथ गोल्फ खेला तो उन्हें लगा कि वह किसी दूसरे ग्रह के खिलाड़ी के साथ खेल रहे हैं।

ओबामा ने स्थानीय मीडिया को दिये इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे नहीं लगा कि हममें से कोई भी नर्वस था। उसे पता था कि उसकी विश्व रैंकिंग को मुझसे कोई खतरा है और मुझे भी पता था कि मेरा काम सुरक्षित है।’ उन्होंने वुड्स के साथ खेलने के अपने अनुभव के बारे में कहा, ‘वह अलग ही तरह का खेलता है। वह दूसरे ग्रह से आया खिलाड़ी लगता है।’ ओबामा ने सप्ताह के आखिर में फ्लोरिडा में वुड्स के साथ गोल्फ खेला था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 21, 2013, 16:44

comments powered by Disqus