Last Updated: Tuesday, December 13, 2011, 03:46
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इराक युद्ध की समाप्ति का ऐलान करते हुए इराक के पड़ोसियों को आगाह किया कि सैनिकों की वापसी के बाद भी क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा।
ओबामा ने किसी देश का नाम नहीं लिया लेकिन अमेरिकी अधिकारी बारीकी से नजर रखे हैं कि अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद ईरान कैसे वहां अपना प्रभाव बढाने की कोशिश करता है। ओबामा ने कहा कि उनके पूर्व जार्ज डब्ल्यू बुश के 2003 में इराक पर हमले के फैसले पर ‘इतिहास जवाब’ देगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि इराक के एशिया के दो बडी शक्तियों भारत और चीन के मुकाबले अधिक तेजी से प्रगति करने की उम्मीद है। अमेरिका की यात्रा पर आये इराक के राष्ट्रपति नूरी अल-मलिकी के साथ संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘आने वाले सालों में अनुमान है कि इराकी अर्थव्यवस्था भारत और चीन से भी तेजी से मजबूत होगी।’
उन्होंने कहा कि तेल उत्पादन बढ़ने के साथ इराक एक बार फिर से क्षेत्र के अग्रणी तेल उत्पादकों में एक होने की दिशा में अग्रसर है। युद्ध समाप्ति और अमेरिकी सेना की वापसी के बाद वहां पुर्ननिर्माण कार्य जारी है और अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है। उन्होंने कहा कि दो दशक में पहली बार इराक अगले अरब लीग शिखर सम्मेलन की मेजवानी करने जा रहा है जो अरब जगत के लिए एक मजबूत संदेश है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 13, 2011, 10:51