Last Updated: Friday, November 16, 2012, 18:19

न्यूयार्क : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने चक्रवाती तूफान ‘सैंडी’ से प्रभावित हुए न्यूयार्क के इलाकों का दौरा किया। ओबामा ने कहा कि तूफान के प्रभावों से संघर्ष कर रहे राज्य को पुनर्निर्माण की आवश्यकता है।
ओबामा ने सैंडी से प्रभावित इलाकों का गुरुवार को हवाई दौरा किया और स्टेटन द्वीप पर जारी राहत कार्यों का जायज़ा लिया।
ओबामा ने कहा,‘हम अभी भी इसके प्रभावों से बाहर आने की प्रक्रिया में हैं। जैसा कि आप देख सकते हैं कि इस इलाके में काफी सफाई की जानी बाकी है।’ उन्होंने कहा कि अभी भी कई लोग ऐसे हैं जिन्हें मदद, बिजली, भोजन और संरक्षण की आवश्यकता है।
ओबामा ने एक गली का दौरा किया जिसमें कई घर क्षतिग्रस्त थे। उन्होंने एक क्षतिग्रस्त घर के बाहर स्थानीय लोगों से बातचीत की।
इस तूफान के कारण 100 से अधिक लोगों की मौत हो गयी थी जिसमें से सबसे अधित मौत न्यूयार्क में और न्यूजर्सी में हुयीं थीं। स्टेटन द्वीप में 23 लोगों की मौत हुयी थी।
पूर्वी तट पर 29 अक्तूबर को सैंडी तूफान के प्रभाव के चलते ओबामा ने अपना प्रचार अभियान रोक दिया था और न्यूजर्सी का दौरा किया था। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 16, 2012, 18:19