Last Updated: Monday, July 23, 2012, 11:26

वाशिंगटन: औरोरा शहर पहुंचे अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज कहा कि पिछले हफ्ते कोलोराडो थिएटर में हुई गोलीबारी एक नृशंस कार्य था। इस गोलीबारी में 12 लोग मारे गए थे।
ओबामा ने पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं उनके पास राष्ट्रपति की हैसियत से अधिक एक पिता के तौर पर आया हूं।’
उन्होंने कहा, ‘मैं उन लोगों को यह भरोसा दिलाना चाहता हूं कि भले ही पिछले कुछ दिनों में इस नृशंस कार्य को अंजाम देने वाला अपराधी काफी चर्चा में रहा, लेकिन हमारी न्यायिक प्रणाली का पूरा प्रभाव देख लेने के बाद अंत में यह चर्चा खत्म हो जाएगी और सिर्फ वे लोग याद रखे जाएंगे जिन पर इस दुर्घटना का प्रभाव पड़ा।’
गौरतलब है कि कोलोराडो के डेनवर स्थित औरोरा थिएटर में ‘दी डार्क नाइट राइजेज’ फिल्म के प्रदर्शन के दौरान एक छात्र ने गोलियां बरसा कर 12 लोगों की हत्या कर दी थी। अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीड़ितों के परिजनों को सांत्वना दी। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 23, 2012, 11:26