Last Updated: Wednesday, March 27, 2013, 12:20

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने जूलिया पियर्सन को खुफिया सेवा के नये निदेशक के तौर पर नियुक्ति किये जाने की घोषणा की है। इस पद के लिए पहली बार किसी महिला की नियुक्ति की गयी है। खुफिया सेवा का प्रमुख अमेरिकी राष्ट्रपति और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए उत्तरदायी होता है।
कल ओबामा ने एक बयान में बताया ‘‘जुलिया इस खास एजेंसी का नेतृत्व करने की योग्य है जो न सिर्फ महत्वपूर्ण समारोहों में अमेरिकियों की, बल्कि हमारे वित्तीय प्रणाली की सुरक्षा करती है । यह हमारे नेताओं और खुद मझे एवं मेरे परिवार को भी सुरक्षा प्रदान करता है।’’ उन्होंने कहा कि जुलिया का कैरियर अनुकरणीय रहा है और मैं जानता हूं कि उनका यह अनुभव इस महत्वपूर्ण एजेंसी से जुड़े पुरूष और महिलाओं को नेतृत्व प्रदान करने के दौरान काम आएगा।
वर्तमान में जूलिया पियर्सन यूनाइटेड स्टेट सीक्रेट सर्विस (यूएसएसएस) के कार्यालय में चीफ ऑफ स्टाफ के तौर पर कार्यरत हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 27, 2013, 12:20