Last Updated: Tuesday, January 29, 2013, 08:42

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को हाल में हुई उनकी चुनावी जीत के लिए बधाई दी और पश्चिम एशिया में शांति एवं सुरक्षा के लिए मिलकर काम करने का संकल्प किया।
व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा, ‘‘ओबामा ने टेलीफोन पर प्रधानमंत्री नेतन्याहू को उनकी पार्टी की जीत पर बधाई दी।’’ इस दौरान ओबामा ने कहा कि अमेरिका इस्राइल की अगली सरकार के साथ मिलकर काम करने की इच्छा रखता है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 29, 2013, 08:42