Last Updated: Wednesday, November 7, 2012, 23:29

वाशिंगटन : सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों पर जोरदार चुनाव प्रचार करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बेहद भावुक अंदाज में इस अभियान का अंत करते हुये टीवी चैनलों की तरह माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर और सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर अपनी शानदार जीत की घोषणा की।
ओबामा ने अर्थव्यवस्था में धीमी गति से हो रहे सुधार और उच्च बेरोजगारी दर की समस्या के विद्यमान रहने के बावजूद रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी को मात दी। ओबामा ने ट्विटर, फेसबुक, रेडिट और अन्य लोकप्रिय सोशल मीडिया वेबसाइटों पर लोगों से वोट देने का अनुरोध किया था।
जैसे ही एक अमेरिकी टीवी चैनल ने जीत की घोषणा की ओबामा ने अपने दो करोड़ 20 लाख फालोवरों को ट्वीट कर धन्यवाद दिया, यह (सफलता) आपके कारण मिली है। धन्यवाद। यह उनका सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों के प्रति उनके प्रेम को दर्शाता है।
विभिन्न टीवी चैनलों पर जीत की घोषणा के बाद ओबामा ने प्रथम महिला मिशेल ओबामा के साथ अपनी एक फोटो पोस्ट की और ट्वीट किया, चार और साल। ओबामा के इस ट्वीट को तीन घंटे के अंदर चार लाख 72 लोगों ने एक दूसरे से साझा किया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 7, 2012, 23:29